यह भी पढ़िए… किस इलाके में होगी तेज बारिश और कहां मध्यम
देहरादून 3 मार्च। मार्च के पहले हफ्ते में मौसम के अचानक करवट बदलने से हुई बारिश और बर्फबारी से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त है। देर रात त्यूणी से चकराता तक हुई भारी बर्फबारी से राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया है। संबंधित विभाग बर्फ से बंद मार्ग को खोलने में जुटे हैं, शाम 3:00 बजे तक मार्ग के खुलने की संभावना जताई जा रही है।
जिला सूचना कार्यालय के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग डोईवाला डिवीजन-राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 707 में 45 किलोमीटर से 82 किलोमीटर त्यूनी से चकराता में रात भर हुई भारी बर्फबारी के कारण बन्द हो गया है। मार्ग खोलने के लिए 2 जेसीबी द्वारा कार्रवाई गतिमान है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी ऊंचाई तक जमी बर्फ को साफ करने के लिए संबंधी विभाग मशक्कत कर रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त मार्ग खुलने का संभावित समय रविवार शाम 3 बजे तक खुल जाएगा। वहीं, डन जनपद के विभिन्न इलाकों में देर रात से हो रही बारिश से एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि मार्च के पहले हफ्ते से हल्की गर्मी का एहसास हो जाता था लेकिन पिछले दो दिनों से मौसम के कारण बदलने से ठंड ने फिर दस्तक दे दी है। बारिश से जगह-जगह जल भराव की स्थिति से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
तहसील सदर में तेज और मसूरी में हल्की वर्षा
देहरादून। फिलहाल रविवार को बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम अपडेट को लेकर जनपद में तहसीलों की स्थिति यह रहेगी। तहसील सदर में तेज वर्षा है। डोईवाला, ऋषिकेश, विकासनगर, कालसी, त्यूनी एवं उप तहसील मसूरी में हल्की वर्षा है। जबकि तहसील चकराता क्षेत्रान्तर्गत लौखंण्डी, कोटी-कनासर, जाड़ी, बुल्हाड़, देववन, केराड़ एवं चकराता मेन में बर्फबारी है।