ऋषिकेश 4 मार्च। कोतवाली पुलिस ने एक फैक्ट्री में हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया है। दो शातिर चोर हत्थे चढ़े हैं, जो चोरी का सामान टेंपो में ले गए थे। कटरा में प्रयुक्त टेंपो कब्जे में लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक वादी अशोक माथुर पुत्र त्रिलोकीनाथ माथुर निवासी भट्टोवाला, गुमानीवाला, ऋषिकेश ने लिखित तहरीर देकर बताया कि उनकी फैक्ट्री यूनिस्टार इंडस्ट्री से अज्ञात चोरों ने लोहे का सामान (डाई) व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया है। लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। चोरी की घटना के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा घटना के अनावरण हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। यही नहीं मुखबिर तंत्र की सहायता से घटना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई। पुलिस को उसे वक्त सफलता मिली जब चेकिंग के दौरान श्यामपुर चौकी क्षेत्र से दो संदिग्धों को धर दबोचा। कड़ी पूछताछ में उन्होंने उत्तर फैक्ट्री में चोरी करने का जुर्म कबूला। पुलिस ने बताया कि चोरों के पास से फैक्ट्री से चोरी का सामान और घटना में प्रयुक्त टेंपो UK14TA4629 बरामद कर लिया है। पुलिस ने हत्थे चढ़े आरोपियों की पहचान महेश कुमार उर्फ धारी पुत्र रामधारी निवासी स्वामी नारायण घाट, ऋषिकेश और सोनू कुमार पुत्र त्रिभुवन श्रीवास्तव निवासी चंद्रेश्वरनगर ऋषिकेश के रूप में कराई है। बताया कि चिकित्सीय परीक्षण के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।