देहरादून 9 मार्च। जी हां, राजपुर थाना क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने खुलासा किया, जिसमें वाहन चोर इंजीनियरिंग के 2 छात्र निकले। मामले में एक अन्य युवक भी पकड़ा गया है।
आरोपियों के कब्जे से चोरी की 1 बुलेट तथा 1 स्कूटी बरामद हुई है।
रायपुर थाना पुलिस के मुताबिक वाहन चोरी के आरोप में हत्थे चढ़े युवक नशे के आदी हैं, जिन्होंने अपने नशे की पूर्ति के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार नवीन पेटवाल निवासी सिद्ध विहार थाना रायपुर ने तहरीर दी कि उनकी बुलेट बाइक संख्या Uk-07 FF 5774 उनके आईटी पार्क स्थित ऑफिस की पार्किंग में खड़ी थी, जो चोरी हो गई है। पुलिस संबंधित धारा में अभियोग पंजीकृत कर छानबीन में जुट गई। इसी बीच 17 फरवरी को संजीव कुमार निवासी वासु स्टेट कैनाल रोड थाना राजपुर देहरादून ने थाना राजपुर में अपनी स्कूटी UK O7BB 4866 घर के बाहर से चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों को वाहन चोरी का जल्द खुलासा करने निर्देश दिए। मामले में गठित पुलिस टीमो द्वारा सीसीटीवी कैमरा, मोबाइल सर्विलांस आदि की मदद से वाहन चोरी की घटनाओं का शनिवार को उसे समय खुलासा किया जब घटना में शामिल 1 आरोपी अजय कुमार को कृषाली रोड से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तथा 2 अन्य आरोपियों राजकुमार गुप्ता व अल्तमस नवाज को सिनोला रोड से चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया।
जाखन चौकी प्रभारी वीकेंद्र चौधरी ने बताया कि वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार राजकुमार गुप्ता (23) पुत्र सुरेश निवासी ग्राम गहा कस्बा बीरगंज नेपाल, हाल पता केएफसी, निकट Dit कॉलेज, अल्तमश नवाज (23) पुत्र अखिल हैदर निवासी केसर बाग हंस लिया कॉलेज के पास जनपद लखनऊ, उत्तर प्रदेश, हाल पता केएफसी निकट डीआईटी कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र हैं। पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वे सभी नशे के आदी है तथा अपने खर्चे की पूर्ति के लिए उनके द्वारा वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया था।
एक अन्य आरोपी अजय कुमार पुत्र राजेश लाल निवासी ग्राम दादर चौकी नंदप्रयाग, जनपद चमोली आदतन वाहन चोर है, जो पूर्व में भी देहरादून, चमोली तथा उत्तरकाशी से वाहन चोरी में जेल जा चुका है।