यह भी पढ़िए… अपहर्ता नाबालिग युवती को पुलिस ने किया बरामद
रायवाला 11 मार्च। रायवाला सैनिक कैंप में एक सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे में झूलकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक सोमवार को सूचना मिली कि आर्मी कैंप रायवाला में तैनात एक सिपाही ने फांसी लगा ली है। सूचना पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे।
घटना स्थल का मौका मुआयना कर देखा तो मृतक द्वारा आर्मी कैम्प के अन्दर बिल्डिंग मे सीढ़ियों की रेलिंग में बैडशीट से फांसी लगाई गई थी।
घटना स्थल की फोटोग्राफी/विडियो ग्राफी कर अन्य जवानों की सहायता से शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पंचायतनामा की कार्यवाही की। पुलिस ने संदिग्ध हालत में आत्मघाती कदम उठाने वाले जवान की शिनाख्त बालाजी एन (28) पुत्र नटराजन निवासी तिपनापल्ली कोरबरापतली कृष्णागिरी तमिलनाडू के रूप में कराई है। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। फांसी लगाने के कारणों की जांच की जा रही है।
नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
देहरादून। थाना क्लेमेंटाउन पर वादनी द्वारा लिखित तहरीर दी कि उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 17 वर्ष 7 फरवरी की रात घर से कही चली गई, उसके बाद वापस नहीं आई है। सूचना पर तत्काल थाना क्लेमेंटटाउन पर संबंधित धाराओं में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। छानबीन में जुटी पुलिस ने सोमवार को लापता नाबालिग युवती को बागपत उत्तर प्रदेश से सुरक्षित बरामद किया। मामले में नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की आरोपी संजू (24) पुत्र इकपाल निवासी दोजा, थाना बिनोली, जिला बागपत को भी गिरफ्तार किया है।
अपर उप निरीक्षक मनोज यादव ने बताया कि आरोपी के कब्जे से नाबालिग युवती को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।