विदेशी महिला तस्कर दिल्ली से कोकिन लाकर स्थानीय पैडलरों को करती थी सप्लाई
देहरादून 12 मार्च। देहरादून पुलिस ने मादक पदार्थ की हाई प्रोफाइल तस्करी का भंडाफोड़ किया है। दून के एक प्रतिष्ठित विद्यालय की पूर्व अध्यापिका उसके पति और कोबरा गैंग की एक विदेशी महिला ड्रग पैडलर के साथ 16.35 ग्राम अवैध कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। कब्जे 63500 रुपए की नगदी, बैट्री युक्त इलेक्ट्रॉनिक तराजू, फाबियो कार यूके-07-एक्स-0707 भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक हत्थे चढ़े नशे के सौदागर बड़ी पार्टियों में कोकिन सप्लाई करने के साथ-साथ शिक्षण सस्थानों में अध्यनरत छात्रों को टारगेट करते थे। इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
बता दें कि राजपुर थाना पुलिस कोबरा गैंग के तीन सदस्यों को 3.30 ग्राम कोकिन तथा 38.45 ग्राम स्मैक के साथ पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दून के निर्देशन में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। इसी क्रम में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद में चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान थाना राजपुर पुलिस को मंगलवार को नशा तस्करी का भंडाफोड़ करने में उसकी बड़ी सफलता हाथ लगी जब पेसिफिक हिल्स मसूरी रोड के पास से कोबरा गैंग के एक शातिर विदेशी महिला तस्कर सहित एक अन्य महिला व उसके पति को अवैध मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 16.35 ग्राम अवैध कोकीन बरामद हुई। पुलिस ने गिरफ्तार नशे के सौदागरों की पहचान SANYU DIANAH (35) पत्नी GERSHOM TULYAGYENDA नागरिक UGANDA COUNTRY, हाल निवास विकासपुरी, दिल्ली उम्र, सारथी साहनी (32) पुत्र स्व. सुनील साहनी और रितिका साहनी पत्नी सारथी साहनी निवासी प्रीतम रोड थाना डालनवाला, देहरादून के रूप में कराई है।राजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक पीडी भट्ट ने बताया गिरफ्तार नशा तस्कर सारथी साहनी ने पूछताछ में बताया कि वह एक निजी कम्पनी में मार्केटिंग हेड है तथा दिल्ली व अन्य जगहो से अपने संपर्क सूत्रों के माध्यम से कोकिन मंगवाता है, जिसे वह अपनी पत्नी, जो दून के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में पूर्व अध्यापिका थीं, के साथ देहरादून में आयोजित होने वाली बड़ी-बड़ी पार्टियों में डिमांड के हिसाब से मादक पदार्थ सप्लाई करता है। साथ ही विभिन्न शिक्षण सस्थानों में अध्यनरत छात्रों को अपनी पत्नी के माध्यम से मादक पदार्थो की सप्लाई करवाता है, चूंकि उसकी पत्नी पूर्व में अध्यापिका थी, इसलिये कोई उन पर आसानी से शक नही करता है। पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60/27/ 29 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। कोर्ट में पेश किया जाएगा।
भारत आई विदेशी महिला तस्कर दिल्ली से करती है कोकीन सप्लाई–पुलिस को पूछताछ में नशा तस्कर SANYU DIANAH ने बताया गया कि वह यूगांडा देश की नागरिक है तथा वर्तमान में बिजनेस वीजा पर जनवरी में भारत आई है। वह कोबरा गैंग की सक्रिय सदस्य है, उसके द्वारा डिमांड के हिसाब से दिल्ली से कोकिन को देश के अलग-2 हिस्सो में अपने एजेंटों व पैडलरो को सप्लाई किया जाता है, देहरादून में भी सारथी साहनी व उसकी पत्नी रितिका साहनी को कोकिन सप्लाई करने आयी थी।