ऋषिकेश 15 मार्च। शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग पर पिस्टल लहराते हुए आते जाते लोगों को दबंगई दिखाना एक युवक को भारी पड़ा। पुलिस ने उसे संबंधित धारा में गिरफ्तार कर, उसके पास से एक पिस्टल और 32बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक देर रात सूचना मिली कि मायाकुंड तिराहा चंद्रभागा पुल के पास एक व्यक्ति अपनी कार के अंदर बैठकर पिस्तोल लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को दबंगई दिखा रहा है, जिससे वहां दहशत का माहौल बना हुआ है।
सूचना पाकर हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पाया कि एक व्यक्ति शराब के नशे में कार से पिस्तौल लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डरा रहा है। पुलिस ने तत्काल उसे धर दबोचा और पकड़ कर कोतवाली ले आई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर दबंगई दिखा रहे शख्स के पास से एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बराबर किया है। पुलिस ने उसकी पहचान की आकाश भट्ट पुत्र स्व. विवेकानंद भट्ट निवासी द्वितीय तल पुरानी गुप्ता कॉलोनी, डॉ. मुखर्जी नगर, उत्तर पश्चिम दिल्ली के रूप में कराई है। उसके विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।