नई दिल्ली 16 मार्च। चुनाव आयोग ने 543 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है। 7 चरणों में होने वाले मतदान की प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू होगी। चुनावी नतीजे 4 जून को घोषित की जाएंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई में, 13 मई को चौथा, 20 मई को पांचवा, 25 मई को छठवां और 1 जून को सातवें चरण का मतदान होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पत्रकारवार्ता में बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इस दौरान सरकार ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी, जो मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर सके। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता है। 20 से 29 वर्ष की आयु वाले 19.47 करोड़ मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। बताया कि 10.5 मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी हैं,जबकि 55 लाख ईवीएम है
उत्तराखंड पहले चरण में होगा मतदान
देहरादून। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल शुरू किया है। इसके तहत उत्तराखंड की पांच संसदीय सीटों पर मतदान पहले चरण में होगा। बता दें कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी उत्तराखंड में पहले चरण में ही वोटिंग हुई थी। उस समय लोकसभा चुनाव में 57.09 फ़ीसदी मतदान हुआ था जो 2014 में हुई मतदान से कम था। इस बार मतदान 73% से अधिक करने का लक्ष्य है।