यहां चला चुनाव आचार संहिता का डंडा! लग्जरी कार से बरामद हुए इतने लाख रुपए 

देहरादून 22 मार्च। लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जा रहा है। एफएसटी और पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से 5 लाख रुपए बरामद किए। जब्त धनराशि का ब्यौरा नहीं देने पर उसे सरकारी खजाने में जमा कर दिया गया है।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन में क्लेमेनटाउन पुलिस व FST टीम को कामयाबी मिली है। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर एसएसपी देहरादून अजय सिंह के आदेशानुसार संपूर्ण जनपद में चलाए जा रहे हैं सघन चेकिंग अभियान के दौरान शुक्रवार को FST व क्लेमेंटाउन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दुधली चौकी थाना क्लेमनटाउन के पास वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK07FS4477 ब्रेजा को रोक कर चेकिंग की गई तो उसमें से 5 लाख रुपए नगद बरामद हुए।
पुलिस ने बताया कि वाहन चालक जगदंबा प्रसाद नौटियाल पुत्र सीताराम नौटियाल निवासी टी- स्टेट बंजारावाला, पटेल नगर देहरादून से जब उक्त धनराशि के बारे में जानकारी ली गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त धनराशि को जब्त कर जिला कोषागार देहरादून में जमा करवाया गया।

 

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद