देहरादून 26 मार्च। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव का मतदान 19 अप्रैल को होगा। चुनावी माहौल अपने पक्ष बनाने के लिए भाजपा समेत विभिन्न राजनीति पार्टियों और निर्दल दावेदारों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। इसके तहत मंगलवार को टिहरी संसदीय सीट से भाजपा, कांग्रेस समेत चार अधिकृत प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं, इस सीट के लिए दो निर्दलीयों मैं चुनावी मैदान में ताल ठोकते हुए नामांकन पत्र खरीदे हैं।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए नामांकन प्रक्रिया में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी कोर्ट कक्ष /नामांकन कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी-01 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र/जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून/जिलाधिकारी सोनिका को 4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किये गए है। जबकि दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिए। अब टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से 6 प्रत्याशी चुनाव में भाग्य आजमाएंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि सुबह 11 बजे से शुरू हुई नामांकन प्रकिया अपराह्न 3 बजे तक चली। 4 प्रत्याशी भाजपा से राज्य लक्ष्मी शाह, कांग्रेस से जोत सिंह गुनसोला, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से रामपाल सिंह, बसपा से नेमचन्द ने नामांकन पत्र दाखिल किये।
जबकि नामांकन पत्र प्राप्त करने वालों में निर्दलीय विपिन कुमार अग्रवाल एवं सरदार खान हैं। बताया कि 27 मार्च 2024 तक सुबह 11 बजे अपराह्न 3 बजे तक कोई भी आकर अपना नामांकन भर सकता है। धारा 144 प्रभावी है, आयोग की गाईडलाईन के अनुसार प्रत्याशी की ओर से प्रत्याशी सहित कुल 05 व्यक्ति नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं।
इस संसदीय सीट पर इन पार्टियों के उम्मीदवारों ने दाखिल किए पर्चे! दो निर्दलीयों ने खरीदे नामांकन पत्र
