ऋषिकेश 30 मार्च। रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शनिवार को नए शैक्षणिक सत्र नूतन 2024-25 विधिवत शुरू हुआ। इस दौरान स्कूल प्रबंधन की ओर से दिए गए नए दायित्व को शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बखूबी निर्वहन की शपथ ली।
पशुलोक विस्थापित क्षेत्र में स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र के आरंभ होने पर कक्षा प्रबंधन पर शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट एवं प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
प्रधानाचार्य शर्मा ने उक्त कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को कक्षा प्रबंधन से जुड़ी सभी जानकारी से अवगत कराया। साथ ही किस तरह से नए शैक्षणिक सत्र में कक्षा प्रबंधन में निपुणता हासिल कर छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है इसके टिप्स भी दिए। इस दौरान नूतन सत्र में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को नए दायित्व भी दिए गए जिसके निर्वहन के लिए उनको शपथ भी दिलवाई गयी।
विद्यालय संस्थापक डॉ शूरवीर सिंह बिष्ट ने सभी छात्र-छात्राओं को नए सत्र में उत्साहवर्धन और उनके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार करने के लिए मार्गदर्शन किया।साथ ही पूरे वर्ष उनके कार्यो का रचनात्मक और योगात्मक मूल्यांकन करने को भी निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अमित ममगाईं, एकेडमिक हेड देवेंद्र बिष्ट, स्कूल समन्वयक अमित गांधी तथा अन्य शैक्षणिक स्टाफ आदि मौजूद रहे।