हल्द्वानी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और हल्द्वानी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक मसाज सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है। मामले में नेपाली मूल की तीन महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है। जिसके तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और हल्द्वानी पुलिस की टीम ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर नैनीताल रोड हल्द्वानी में एक स्पा सेंटर में छापेमारी की तो वहां पर अनैतिक व्यापार का मामला सामने आया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से रंगे हाथ तीन महिला और तीन पुरुष को गिरफ्तार किया। जबकि स्पा सेंटर का संचालक फाजिल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की गई है। बताया कि स्पा सेंटर को तहसीलदार सचिन कुमार की मौजूदगी में सील किया गया। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 3/4/5/6/7/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि जांच में देह व्यापार में लिप्त तीनों महिलाएं नेपाली मूल की है, जिनके सत्यापन के कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सूचना मिल रही थी की बहुत दिन से स्पा सेंटर के आड़ में महिलाओं से अनैतिक व्यापार कराया जा रहा था इसके बाद कार्रवाई की गई है। शहर के सभी स्पा सेंटर को चेतावनी दी गई है कि बिना लाइसेंस और स्पा सेंटर के आड़ में अवैध गतिविधियों की गई तो स्पा सेंटर संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।