ऋषिकेश 1 अप्रैल। तेरी जय हो गणेश…, मेला मैया दा…, धर्म सनातन उत्तम है… आदि भजनों से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले महादेव के अनन्य उपासक और बॉलीवुड सिंगर मास्टर सलीम तीर्थनगरी ऋषिकेश में 3 अप्रैल को सुरों का जादू बिखेरेंगे। यही नहीं उनके साथ टी-सीरीज फेम राजीव राजस्थानी भी माता की भेंटे प्रस्तुत करेंगे।
दीवाने महारानी ग्रुप की ओर से तीर्थनगरी ऋषिकेश की हृदयस्थली त्रिवेणी घाट में बुधवार 3 अप्रैल को मां भगवती के विशाल जागरण में महादेव के अनन्य उपासक मास्टर सलीम माता की भेंटे प्रस्तुत कर पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सराबोर करेंगे।
सोमवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए दीवानी महारानी ग्रुप के सदस्य निशान्त अरोड़ा ने बताया कि रात्रि जागरण का शुभारंभ माता की ज्योत के साथ किया जाएगा। धार्मिक अनुष्ठान में अतिथि सोमेश्वर महादेव मंदिर के महंत रामेश्वर गिरी और महंत मनीष होंगे। उन्होंने बताया कि ग्रुप की ओर से 21 साल बाद माता का जागरण कराया जा रहा है अब इसमें निरंतरता बनी रहेगी, जिसमें ऋषिकेश शहर कि सामाजिक धार्मिक संस्थाओं का सहयोग मिलेगा। पत्रकार वार्ता में समिति सदस्य हरिमोहन गुप्ता, गौरव यादव, अखिलेश दीवान, धीरज चतरथ, अनिरुद्ध अग्रवाल, ध्रुव नागपाल मौजूद रहे।