ऋषिकेश 11 अप्रैल। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड, अग्नि वीर योजना आदि सवालों का जवाब लेने कांग्रेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली तक नहीं पहुंच पाए। पीएम मोदी के विरोध की आशंका के मद्देनजर पहले से अलर्ट ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने रास्ते में ही कांग्रेसियों को रास्ते में ले लिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस के बीच नोंक झोंक भी हुई।
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऋषिकेश आगमन पर विभिन्न सवालों को लेकर मोदी को घेरने की मंशा को पुलिस ने धराशाई कर दिया। यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में अग्निवीर योजना वापस लो व अंकिता हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने के लिए सवाल प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछे जाने पर तमाम कांग्रेसी घाट चौक और आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र से होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली की ओर रवाना हुए। पहले अलर्ट पुलिस ने मोदी वापस जाओ का नारा लगा रहे कांग्रेसियों को रास्ते पर ही रोक दिया। इस दौरान तीखी नोंकझोंक भी हुई। पुलिस ने मौके पर विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति, मधु जोशी, उमा ओबराय, राधा रमोला, बृजभूषण बहुगुणा, रवि जैन, यूथ विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, देवेंद्र प्रजापति, मुकेश जाटव, मनीष जाटव, हिमांशु कश्यप, अनीश पुनिया, रवि बिष्ट आदि को हिरासत में लिया। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने पुलिस की इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया। रमोला ने कहा कि जनत से जुड़े मुद्दे पर जबरन गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है।