ऋषिकेश 12 अप्रैल। तीर्थनगरी ऋषिकेश में गंगा में डूबने के मामले नहीं थम रहे हैं। करीब 22 दिन के अंदर डूबने की 7 से अधिक घटनाएं हो चुकी है। शुक्रवार को मध्य प्रदेश से परिवार के साथ घूमने ऋषिकेश आया एक पर्यटक नहाते समय गंगा में डूब गया। सूचना पाकर मौके पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने पानी में लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक वीकेंड से पहले शुक्रवार को एक परिवार घूमने के लिए मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आया था। बताया जा रहा है कि दोपहर सभी भ्रमण के दौरान सच्चा धाम आश्रम के पास घाट पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि गर्मी का एहसास होने पर परिवार में शामिल एक युवक नहाने के लिए गंगा में उतर गया। नहाते समय गंगा में कुछ आगे बढ़ा तभी पानी के तेज बहाव में आकर बहने लगा। जब तक परिवार के सदस्य से बचाने प्रयास करते हुए गहरे पानी में ओझल हो गया।
सूचना पाकर एसडीआरएफ ढालवाला की आपदा राहत उपकरण के साथ मौके पर पहुंची और जल पुलिस के साथ पानी में लापता युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि सच्चा धाम घाट से जानकी सेतु नदी की खाक छानने के बाद भी पानी में लापता युवक का कुछ पता नहीं चल सका। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने गंगा में डूबे युवक की पहचान गौरव कुमार (25) पुत्र रामवीर तोमर निवासी शुभम नगर, इंदौर, मध्य प्रदेश के रूप में कराई है। बताया कि युवक परिवार के साथ यहां घूमने आया था। घटना के बाद से परिजन गहरे शोक में है।