ऋषिकेश 14 अप्रैल। ऋषिकेश में अग्नि सुरक्षा सेवा दिवस मनाया गया। इस दौरान मुंबई बंदरगाह में 1944 में हुए भीषण अग्निकांड में शहीद फायर फाइटर्स को श्रद्धांजलि दी गई। फायर कर्मियों ने शहर में रैली निकाल आग की संभावित घटनाओं की रोकथाम और बचाव के प्रति जागरूक किया।
रविवार को हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित फायर स्टेशन में शहीद कार्मिको को 2 मिनट का मौन रखकर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रदांजलि दी गयी। फायर स्टेशन अधिकारी प्रताप सिंह राणा ने कहा कि संभावित आग की घटनाओं से जान माल के नुकसान को कम करने के लिए तकनीक के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि अग्नि सुरक्षा सेवा दिवस 20 अप्रैल तक चलेगा। इसके तहत क्षेत्र के स्कूलों, महाविद्यालय, होटल और औद्योगिक संस्थानों में आग से बचाव और अग्नि सुरक्षा उपकरण को चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। फायर स्टेशन अधिकारी ने अग्नि सुरक्षा संबंधी रैली के तहत अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर लीडिंग फायरमैन सुनील सिंह, मुकेश पोखरियाल, राकेश ममगाईं, फायर मैन सुधीर गुसाईं आदि रहे।