शहीद फायर फाइटर्स को श्रद्धांजलि अर्पित की! शोक परेड भी निकाली

ऋषिकेश 14 अप्रैल। ऋषिकेश में अग्नि सुरक्षा सेवा दिवस मनाया गया। इस दौरान मुंबई बंदरगाह में 1944 में हुए भीषण अग्निकांड में शहीद फायर फाइटर्स को श्रद्धांजलि दी गई। फायर कर्मियों ने शहर में रैली निकाल आग की संभावित घटनाओं की रोकथाम और बचाव के प्रति जागरूक किया।
रविवार को हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित फायर स्टेशन में शहीद कार्मिको को 2 मिनट का मौन रखकर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रदांजलि दी गयी। फायर स्टेशन अधिकारी प्रताप सिंह राणा ने कहा कि संभावित आग की घटनाओं से जान माल के नुकसान को कम करने के लिए तकनीक के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि अग्नि सुरक्षा सेवा दिवस 20 अप्रैल तक चलेगा। इसके तहत क्षेत्र के स्कूलों, महाविद्यालय, होटल और औद्योगिक संस्थानों में आग से बचाव और अग्नि सुरक्षा उपकरण को चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। फायर स्टेशन अधिकारी ने अग्नि सुरक्षा संबंधी रैली के तहत अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर लीडिंग फायरमैन सुनील सिंह, मुकेश पोखरियाल, राकेश ममगाईं, फायर मैन सुधीर गुसाईं आदि रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद