ऋषिकेश 15 अप्रैल। सामाजिक और रचनात्मक कार्यों में अग्रणीय रोटरी ऋषिकेश रॉयल क्लब ने आर्थिक रूप से कमजोर एक बिटिया के विवाह में सहयोग प्रदान किया है। क्लब की ओर से फ्रिज गिफ्ट में दिया है। वधू पक्ष के लोगों ने क्लब सदस्यों का आभार जताया है।
रोटरी ऋषिकेश रॉयल क्लब अध्यक्ष विजय रावत ने बताया कि ऋषिकेश नई जाटव बस्ती एक बिटिया की विवाह होने की जानकारी मिली, जिस पर क्लब ने बिटिया की शादी में सहयोग करने का निर्णय लिया ताकि उसकी गृहस्थी में जरूरी सामान की कमी ना हो।
सोमवार को क्लब की ओर से नई जाटव बस्ती में रहने वाली बिटिया के विवाह के लिए फ्रिज उपहार में दिया गया। साथ ही आगे हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस दौरान क्लब के पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र पंवार को जन्मदिन की बधाई दी।
मौके पर क्लब ट्रेनर संजय सकलानी, चार्टर अध्यक्ष संकेत गोयल, प्रोजेक्ट चेयरमैन कैलाश सेमवाल, हितेंद्र पंवार, राजकुमार बत्रा, कैलाश सेमवाल, संजय पंवार आदि उपस्थित रहे।