ऋषिकेश 14 अप्रैल। हरिद्वार संसदीय सीट पर जीत का परचम लहराने के लिए कांग्रेस ने अपने बूथ अध्यक्ष एवं बीएलए से 19 अप्रैल मतदान के दिन पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में आमजन को वोटिंग के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
रविवार को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह और पार्टी नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि पूरी कांग्रेस एकजुट होकर लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को विजय बनाने का संकल्प ले चुकी है। बूथ अध्यक्ष व बीएलए के साथ बैठक कर सभी को बताया कि किस प्रकार से 19 तारीख को अपने-अपने बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की आमजन से अपील करेंगे ताकि यह जो जुमले वाली सरकार है उसका सफाया हो सके।
सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ सदस्यों के साथ सत प्रतिशत मतदान की तैयारी पूरी कर लें। सभी 19 तारीख को अपने-अपने बूथ पर साथियों के साथ बैठेंगे। पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा व चुनाव संचालन समिति संयोजक संजय गुप्ता ने कहा कि हमारी पूरी बूथ कमेटी तैयार है और सबको अपने अपने बूथों पर अब जिम्मेदारी के साथ काम करना है। इस बार ज्यादा मार्जन से विधानसभा ऋषिकेश में भाजपा को हराने का काम करेंगे। मौके पर राजपाल खरोला, मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, शैलेन्द्र बिष्ट, सतीश शर्मा, चंदन पंवार, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, ऋषि सिंघल, रुकम पोखरियाल, राहुल रावत, देवेंद्र प्रजापति, मधु मिश्रा, परमेश्वर राजभर, पुष्पा मिश्रा, राधा रमोला, मंडलम अध्यक्ष राजेश शाह, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, विवेक तिवारी, कपिल शर्मा, अभिनव मालिक, ऋषभ राणा, संजय भारद्वाज, प्रवीण गर्ग, सुदर्शन यादव, अशोक शर्मा, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, जतिन जाटब, सनी प्रजापति, हिमांशु जाटव, धर्मेंद्र गुलियाल आदि मौजूद रहे।
प्रत्याशी के पक्ष में मतदान को करें जनता से अपील! बूथ अध्यक्ष, बीएलए को दिए टिप्स
