देहरादून 27 अप्रैल। एक कॉलेज में शिक्षणरत छात्रा के साथ छेड़खानी और विरोध करने पर छात्रा के भाई और उसके दोस्त पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में पीड़िता ने एक दिन पहले रायपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। हत्थे चढ़े आरोपी हरियाणा और यूपी के रहने वाले हैं।
रायपुर थाना पुलिस के मुताबिक 26 अप्रैल 2024 को वादिनी निवासी ज्वालपा एन्कलेव रायपुर, देहरादून ने लिखित तहरीर दी कि सिदार्थ लॉ कालेज डांडा लखौंड, सहस्त्रधारा रोड के बाहर रोहित चौधरी, रोहित तोमर , आदित्य व भुपेश कुमार द्वारा शिकायतकर्ता के साथ छेड़छाड़ की, मौके पर मौजूद उसके भाई व उसके दोस्त ने विरोध किया तो छेड़छाड़ करने वाले युवको ने दबंगई दिखाते हुए भाई और उसके दोस्त को जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी, पाठल से उन पर जानलेवा हमला कर उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया। यही नहीं उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए रायपुर थाना पुलिस ने लिखित तहरीर में नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। यही नहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा चौकी प्रभारी मयूर विहार के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल 2 आरोपियों को क्षेत्र से गिरफ्तार किया। रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने आरोपियों की पहचान भूपेश कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम बनवासा तहसील गुहाना, थाना बरौदा, जिला सोनीपत हरियाणा, हाल निवासी गैस गोदाम के पास दो बच्ची रोड आईटी पार्क, थाना राजपुर, देहरादून, आदित्य राणा पुत्र नीरज राणा निवासी ग्राम भारीदीनदारपुर तहसील रामपुर, थाना ननौता, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी गैस गोदाम के पास दो बच्ची रोड आईटी पार्क, थाना राजपुर, देहरादून के रूप में कराई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।