ऋषिकेश 27 अप्रैल। रेड फोर्ट स्कूल के छात्र परिषद चुनाव में सर्वाधिक मत पाने वाले कक्षा 12 ‘बी’ के छात्र ओम शर्माहेड ब्वॉय जबकि तो इसी कक्षा की यति बिजल्वाण को हेड गर्ल पद के लिए विजयी घोषित किया गया।
शनिवार को पशुलोक विस्थापित गली नंबर 11 स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न कराए गए। कक्षा 11 ‘अ’ के छात्र अंशुमान पंचपुरी सर्वाधिक मत पाकर वाइस हेड ब्वॉय के पद पर और कक्षा 11 ‘अ’ की छात्रा महक वार्ष्णेय सर्वाधिक मत पाकर वाइस हेड गर्ल के पद पर विजयी घोषित की गई।
प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने बताया गया कि इस छात्र परिषद के चुनाव में कक्षा 6 से 12 के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने मत का प्रयोग किया गया। साथ ही इस छात्र परिषद के गठन से छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र तथा मतदान की उपयोगिता के महत्व से रूबरू कराना एक उद्देश्य है।उप-प्रधानाचार्य अमित ममगाईं ने बताया कि उपरोक्त परिषद के चुनाव में छात्र- छात्राओं के साथ-साथ समस्त शैक्षणिक स्टाफ द्वारा भी अपने-अपने मत का प्रयोग किया गया, जिससे छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में पूरे साल समन्वय बना रहे। ताकि विद्यालय की प्रगति सुनिश्चित की जा सके।
विद्यालय प्रबंधक डॉ शूरवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि जल्द ही विजेताओं को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में बैच अलंकृत कर सम्मानित किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करने में प्री-प्राइमरी की शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही, जिसमें चुनाव अधिकारी प्रीती त्यागी, रश्मि देशवाल,शिवानी भंडारी, गीतिका माकन, कविता नेगी, अनमोल शर्मा, नीरज कुमार, देवेंद्र बिष्ट, मनोज रावत, जतिन नेगी, अमित गांधी आदि मौजूद रहे।
सर्वाधिक वोट लेकर ओम हेड ब्वॉय और यति बनी हेड गर्ल, रेड फोर्ट के छात्र परिषद चुनाव
