ऋषिकेश 30 अप्रैल। तीर्थनगरी ऋषिकेश में स्थित श्री वेद महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले नवागंतुक 50 बटुकों (छात्रों) का उपनयन संस्कार किया गया। मौके पर मौजूद लोग वैदिक सनातन संस्कृति से रूबरू हुए।
मंगलवार को प्रातः काल श्री वेद महाविद्यालय में नये प्रवेशी बटुकों का विधि विधान से मुण्डन संस्कार किया गया। सनातन संस्कृति के उपननयन संस्कार को लेकर परदेसी बटुकों में उत्साह का माहौल रहा। इस दौरान वेद मंत्रो के साथ त्रिवेणी संगम पर बटुकों ने पतित पावनी गंगा स्नान किया। समूचा माहौल हर हर गंगे जय मां गंगे के उद्घोष से गूंजायमान रहा।
मविद्यालय प्रबन्धक वेदाचार्य रविन्द्र किशोर शास्त्री एवं प्रधानाचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल के सानिध्य में नवागंतुक छात्रों से पंचाग पूजन, ऋषि पूजन के बीच गायत्री मंत्र के साथ यज्ञोपवीत धारण करवाया। वेदाचार्य शास्त्री ने आह्वान करते हुए कहा कि छात्रों को वेदाध्ययन करके अपने दैनिक जीवन में उतारना चाहिए। आचार्य सुनील दत्त बिजल्वाण ने यज्ञोपवीत धारण एवं उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में आचार्य विपिन उनियाल, डॉ० प्रकाश नवानी, आचार्य दीपक राज कोठारी, अध्यापिका संगीता जेठुड़ी सहित अभिभावक मौजूद रहे।