यात्रा पर सबसे पहले जाएगी नत्थी सिंह की टैक्सी! रोटेशन बनाने को निकाली लॉटरी

ऋषिकेश 30 अप्रैल। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा में बाहरी प्रांतों से आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर परिवहन व्यवस्था मुहैया कराने के लिए गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत यात्रा यात्रा के लिए 190 डीलक्स टैक्सियां आरक्षित की है, जिसकी मंगलवार को लॉटरी निकाली गई। पहले लॉटरी टैक्सी मालिक नत्थी सिंह सजवाण की निकली। यानी कि सजवाण की टैक्सी तीर्थयात्रियों को लेकर पहले यात्रा में जाएगी।
10 मई 2024 से प्रारंभ होने जा रही विश्व प्रसिद्ध श्री चार धाम यात्रा को लेकर गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को 190 डीलक्स टैक्सियों का रोटेशन बनाने को लेकर आईएसबीटी परिसर में लॉटरी डाली गई। पंडित अनुसूया प्रसाद के सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना के बाद एसोसिएशन अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने एक मटके के अंदर रखी टैक्सियों की नंबर अंकित एक पर्ची निकाली, जो टैक्सी संख्या uk 14Ta 2372 टैक्सी मालिक नत्थी सिंह सजवाण की निकली। एसोसिएशन अध्यक्ष ने बारी-बारी से सभी पर्चियों को निकाला। इस अवसर पर अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि देश के कोने-कोने से श्री चार धाम यात्रा आने वाले तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम सुरक्षित एवं वाजिद दामों में टैक्सी उपलब्ध कराने के लिए संगठन की 190 टैक्सियां आरक्षित हैं। उन्होंने कहा उनकी संस्था अतिथि देवो भव की भावना का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सुरक्षित सुगम यात्रा करने को प्रतिबद्ध है।
मौके पर संगठन उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, संयुक्त सचिव रमेश रावत, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, सदस्य विजेंद्र कुमार मिश्रा, अनुपम भाटिया, दिगंबर सिंह रावत, शिव कुमार बजाज, वीरेंद्र दत्त जोशी, मनजीत कोटवाल, शीशपाल डंगवाल, किशोर रमोला, उमेद सिंह, दयाल सिंह नेगी, नागेंद्र बिष्ट, रणधीर मौर्य, अरविंद डोभाल, राजेश बजाज, दीवान सिंह नेगी, विजेंद्र नौटियाल आदि उपस्थित थे l

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद