ऋषिकेश 3 मई। रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ उत्तराखंड राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने किया। चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों के 200 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
शुक्रवार को निर्मल ब्लॉक बी विस्थापित गली नंबर 11 स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय तृतीय बर्बरीक ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, रेड फोर्ट स्कूल के संस्थापक डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट एवं प्रधानाचार्य विशाल शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
स्कूल संस्थापक बिष्ट द्वारा बताया गया कि उक्त चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यो से 200 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, जिसमें कुल 24 प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभागियों द्वारा व्यक्तिगत एवं टीम इवेंट ने प्रतिभाग किया जायेगा।
मुख्य अतिथि कुसुम कंडवाल द्वारा शूटिंग चैंपियनशिप मे प्रतिभाग करने वाले शूटरों का उत्साहवर्धन करने हेतु स्वयं भी प्रतिभागियों संग शूटिंग कर निशाना साधा। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर प्रतियोगिता आयोजन समिति की ओर से प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 5 मई को किया जाएगा। मौके पर उप प्रधानाचार्य अमित ममगाईं, समन्वयक अमित गांधी एकेडमिक हेड देवेंदर बिष्ट, निर्णायक की भूमिका में विस्मित रेथवान, सूरज सिंह, योगेंद्र यादव,अक्षय आनंद, अक्षय कुमार, सूरज सिंह, नीरज कुमार, मनोज रावत आदि उपस्थित रहे।