परमानेंट नहीं होता ओहदा रिटायरमेंट के बाद हो जाता है समाप्त! अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक वक्ता बहन शिवानी को सुनने उमड़ी भीड़

ऋषिकेश 3 मई। चार धाम यात्रा का प्रवेशद्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश में विश्व विख्यात अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक वक्ता और ब्रह्माकुमारी संस्था की बहन शिवानी के प्रेरणादायक विचार सुनने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखा गया। शिवानी बहन ने कहा कि सामने वाले से उसका ओहदा देखकर उससे बात करते हैं, यही हमारे अशांत व दुखी होने का कारण है। उन्होंने कहा कि ओहदा परमानेंट नहीं होता रिटायरमेंट के बाद समाप्त हो जाता है।
शुक्रवार को हरिद्वार रोड स्थित एक वेडिंग पॉइंट में आयोजित प्रवचन लाइव कार्यक्रम में करीब 3000 से अधिक श्रोता मौजूद रहे। बहन शिवानी के आशीर्वचनो को सुना एवं राजयोग द्वारा स्वयं के ऊपर कंट्रोल करने की विधियो की जानकारी पाई। सिस्टर शिवानी ने कहा आज के घोर कलयुग में हम अपनी आत्मिक स्थिति से विमुख होकर बाडी कॉन्शियस हो गए हैं, सामने वाले से उसका ओहदा देखकर उससे बात करते हैं, यही हमारे अशांत व दुखी होने का कारण है। कहा ओहदा कभी परमानेंट नहीं होता वक्त के साथ व हमारे कर्मनुसार बदलता रहता है, जैसे कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति हो रिटायरमेंट के बाद उसका ओहदा समाप्त हो जाता है। कहा कि अच्छी सोच के पॉजिटिव शास्त्र द्वारा नेगेटिव को खत्म किया जा सकता है। सोच, बोल व कर्म में जो हम करेंगे वही व्यवहार के रूप में हमारे सामने आएगा इसलिए यह प्रश्न निराधार है कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ। खुश रहने के लिए उन्होंने संकल्प कराया। उन्होंने सभी श्रोताओं से अनुरोध किया कि स्वयं को खुश रखने व शांत रखने के लिए ऋषिकेश के ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा तीन दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है। समय सुबह 6 से 7 एवं शाम को 6 से 7 रहेगा। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित होकर अपने मन पर कंट्रोल करने की विधियो को सीखने का आग्रह किया। मंच का संचाल बीके सुशील भाई ने किया। मौके पर देहरादून सब जोनकी प्रमुख प्रशासनिका बीके मंजू दीदी, नजीबाबाद केंद्र की प्रमुख संचालिका बीके शालू दीदी, रुड़की सेंटर की प्रमुख संचालिका बीके गीता दीदी, हरिद्वार केंद्र की प्रमुख संचालिका बीके मीना दीदी, ऋषिकेश सेंटर की प्रमुख संचालिका राजयोगिनी बीके आरती दीदी, महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज,
महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज, महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाईं, पूर्व चैयरमेन दीप शर्मा, टीएचडीसी के सीएमडी राजीव बिश्नोई,, राज्यसभा प्रतिनिधि गोपाल अग्रवाल, महिला आयोग अध्यक्षा कुसुम कंडवाल, सिंधी बिरादरी अध्यक्ष प्रेम चंदानी, रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल, इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा सीमा, रोटरी दिवास अध्यक्षा तनु, सिन्धी लेडीज क्लब की अध्यक्षा पूनम अगीचा, गगन सिंह बेदी आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद