ऋषिकेश 4 मई। आगामी चार धाम यात्रा के मद्देनजर रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्तमुनि में शासन प्रशासन की शटल व्यवस्था का परिवहन कंपनियां, ट्रेवल्स एसोसिएशन और वाहन स्वामियों ने पुरजोर विरोध किया है। चेताया कि शीघ्र इस व्यवस्था को वापस नहीं लिया तो समस्त परिवहन व्यवसायी चार धाम यात्रा में वाहनों के चक्के जाम कर देंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
शनिवार को संयुक्त रोटेशन यात्रा बस अड्डा परिसर स्थित संयुक्त रोटेशन चार धाम यात्रा व्यवस्था कार्यालय में रोटेशन अध्यक्ष नवीन चंद रमोला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परिवहन कंपनियों, ट्रेवल्स एसोसिएशन वाहन स्वामियों ने एक स्वर में अगस्तमुनि में जिला रुद्रप्रयाग शासन प्रशासन द्वारा जो सटल व्यवस्था बनाई गई शटल व्यवस्था का कड़ा विरोध किया। कहा कि अगस्तमुनि में यात्रा वाहनों को खड़ा करके केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को शटल व्यवस्था से अगस्तमुनि से सोनप्रयाग भेजा जाना एक अव्यवहारिक निर्णय है जिससे यात्रियों को अत्यधिक असुविधा होगी और अतिरिक्त व्यय (भाड़ा) भी अदा करना पड़ेगा ।
बैठक में ऋषिकेश, हरिद्वार के व्यावसायिक वाहन स्वामियों एवं ट्रेवल्स स्वामियों ने कहा कि इस नई व्यवस्था से श्रद्धालु यात्री परेशान होंगे। यात्री व दैनिक सेवाएं बाधित और यात्रियों के कार्यक्रम प्रभावित होंगे। कहा कि जाम का मुख्य कारण निजी प्राइवेट कारे हैं, जो बड़ी संख्या में संचालित होती है। इन प्राइवेट वाहनों के चालक के पास हिल लाइसेंस नहीं होता न ही इन प्राइवेट वाहनों के चालक पहाड़ी संकरे मार्ग पर वाहन चलने मे दक्ष नहीं होते हैं।
सभी सदस्यों द्वारा इस नई व्यवस्था का भारी विरोध किया गया इस सटल व्यवस्था को लेकर निर्णय लिया गया है कि हम इसके विरोध में आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन व चक्का जाम करेंगें।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि यात्रियों का रजिस्ट्रेशन प्रशासन द्वारा ऑनलाइन शीघ्र खोला जाए। भीड़ होने पर व्यवस्था में बाहरी वाहन पूर्व की भांति संयुक्त रोटेशन की सूचना पर नोडल अधिकारी चार धाम यात्रा व संभागीय परिवाहन अधिकारी द्वारा कुमाऊं मंडल, सिटी बस देहरादून आदि से संयुक्त रोटेशन को उपलब्ध करवाएं। मौके पर रोटेशन के पूर्व अध्यक्ष सुधीर राय, निवर्तमान अध्यक्ष यातायात संघ मनोज ध्यानी, जीएमओयू अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल अध्यक्ष, टीजीएमओयू अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी, पूर्व अध्यक्ष संजय शास्त्री, रूपकुंड अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी, सीमांत सहकारी संघ से कृष्णा पंत, विनोद भट्ट, मदन कोठारी, नरेश गोयल प्रबंधक त्रिमूर्ति ट्रेवल्स हरिद्वार, हरिमोहन तनेजा प्रबंधक कोणार्क ट्रैवल्स हरिद्वार, मांगेराम प्रबंधकS.B.S. ट्रेवल्स हरिद्वार, दीप सिंह तनेजा प्रबंधक ट्रेवल्स केयर हरिद्वार, संदीप गुप्ता प्रबंधक अजय ट्रैवल्स ऋषिकेश, नवीन मोहन प्रबंधक शुभ यात्रा, भरत शर्मा प्रबंधक पारिजात ट्रैवल्स, अप्रैस पंचभैया प्रबंधक महाशक्ति, पंकज शर्मा प्रबंधक हनुमान ट्रेवल्स, करण पंवार प्रबंधक हिमालय टूर एंड ट्रेवल्स आदि मौजूद रहे।