ऋषिकेश।
क्रेजी मेला में कबड्डी प्रतियोगिता में हरिद्वार बी ने रोमांचक मुकाबले में एसएन क्लब को 23-10 से शिकस्त देकर दबदबा बनाया।
मुनिकीरेती क्षेत्र में स्थित पूर्णानंद इंटर कालेज खेल मैदान में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शुरू हुए क्रेजी मेले के तीसरे दिन बुधवार को कबड्डी का पहला क्वाटर फाइनल हरिद्वार बी और एसएन क्लब के बीच खेला गया। हरिद्वार बी के खिलाड़ियों ने दमखम के बूते जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनायी। जबकि दूसरे क्वाटर फाइनल में हरिद्वार ए और एसओएम क्लब के बीच वॉक ओवर रहा। पहल सेमीफाइनल खेल विभाग नरेंद्रनगर और चंबा के बीच खेला गया। समाचार लिखे जाने तक खेल जारी रहा।