ऋषिकेश।
त्रिवेणी घाट स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की ग्रिल से संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव लड़का मिलने से सनसनी फैल गई। बुधवार को सुबह सवेरे मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने उसकी पहचान दीपचंद (45) निवासी चंद्रेश्वरनगर के रूप में कराई है। पुलिस ने बताया कि मालूमात करने पर पता चला कि उसका 1 दिन पहले पत्नी रोमा के साथ झगड़ा हुआ था। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारण का पता चल पाएगा। प्रथम दृष्टया पुलिस मामला आत्महत्या का बता रही है।