क्रिकेटर विराट कोहली ने दिया संतो से आशीर्वाद
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश स्थित शीशमझाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु के ब्रह्मलीन स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम पहुंचे क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी फिल्म अदाकारा अनुष्का शर्मा ने संतो से आशीर्वाद लिया। विराट कोहली सोमवार देर शाम पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ ऋषिकेश दयानंद आश्रम पहुंचे थे मंगलवार सुबह रहेजा बिल्डर्स मुंबई की ओर से दयानंद आश्रम में साधु संतों के लिए आयोजित भंडारे में क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी ने संतो के बीच पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया इस दौरान विराट और अनुष्का के प्रशंसकों ने मिलने की भरसक कोशिश की लेकिन कड़ी सुरक्षा के चलते उन्हें मायूस होना पड़ा। आश्रम सूत्रों के मुताबिक मंगलवार तड़के क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी स्वर्ग आश्रम मुनी की रेती और अन्य स्थानों का पैदल भ्रमण किया।