ऋषिकेश।कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमीनी स्तर पर मजबूती के लिए कमर कस ली है। इसके तहत हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू होगा। इसकी रुपरेखा के
लिए बुधवार को कार्यक्रम प्रभारी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ चर्चा की जाएगी।
मंगलवार को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह मियां ने कांग्रेसी पार्षदों के साथ बैठक कर पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ों अभियान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने पार्षदों से प्रत्येक वार्ड में अभियान को आमजन तक ले जाने और सरकार की पोल खोलने की अपील की।
आरोप लगाया कि प्रदेश महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार चरम पर है। कानून व्यवस्था चौपट इन जनहित से जुड़ों मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएं। बताया कि अभियान की अंतिम रुप रेखा बुधवार को हरिद्वार में कार्यक्रम प्रभारी और पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ तय की जाएगी। पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा ने कहा जनता से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर संघर्ष करेंगे। मौके पर पार्षद राधा रमोला, सरदार गुरविंदर सिंह गुरी, भगवान सिंह पवार, जगत सिंह नेगी, देवेंद्र प्रजापति, पुष्पा मिश्रा, शकुंतला शर्मा, अजीत सिंह, चेतन चौहान, पूर्व पार्षद प्यारेलाल जुगरान, बृजपाल राणा, रजनीश सेठी उपस्थित रहे।