ऋषिकेश। टीएचडीसी ऋषिकेश में कार्यरत 4 उपनल कर्मियों की सेवा समाप्त किए जाने के विरोध में यूकेडी का धरना प्रदर्शन गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे यूकेडी नेता मोहन सिंह असवाल ने बताया कि शनिवार तक टीएचडीसी प्रबंधन ने सकारात्मक कार्रवाई नहीं की तो सोमवार से आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान टीएचडीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दादागिरी करने का आरोप लगाया। धरने पर कमला नेगी, भूमा देवी, हेमलता, विकुला, सिंपल थापा, शकुंतला, मोनिका, सुनील गैरोला, राजन तोपवाल डटे रहे।