ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं वाहनों पर कसा शिकंजा
ऋषिकेश। परिवहन विभाग ने गुरुवार को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर सड़क पर दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। फिटनेस नहीं होने पर दो व्यवसायिक वाहनों को सीज किया। जबकि 1 दर्जन से अधिक वाहनों का चालान कर मौके पर संयोजन शुल्क वसूला। गुरुवार को नटराज चौक, आईडीपीएल, नेपाली फार्म, मनसा देवी तिराहा, गुमानीवाला, श्यामपुर, हरिद्वार- देहरादून मार्ग पर पुलिस के साथ मिलकर परिवहन विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार भारती ने बताया कि अभियान के दौरान वर्ष 2020 से रोड टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहनों पर भी शिकंजा कसा गया, जिनसे मौके पर ही टैक्स वसूला गया। बताया कि टैक्सी मैक्सी ट्रैक्टर बस और भारी वाहनों पर कार्रवाई की गई है।