ऋषिकेश। बदरीनाथ हाईवे पर कौड़ियाला के समीप एक ट्रक के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि घटना गुरुवार देर शाम की है। ट्रक पौड़ी से ऋषिकेश आ रहा था। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हुई। घटनास्थल पहुंची टीम ने रेस्क्यू कर ट्रक में सवार एक व्यक्ति को बाहर निकाला। जिसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मौके से ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली जिससे मृतक की पहचान हो सकती। बहरहाल शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं संबंधित थाना चौकी पुलिस को सूचित कर दिया गया है।