7.20 ग्राम स्मैक के साथ नशे का सौदागर दबोचा
ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना पुलिस ने मादक तस्करी में लिप्त नशे के एक सौदागर को दबोचा है। उसके पास से 7.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है।
मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक देर रात सूचना मिली की एक तस्कर इसमें की खेप लेकर आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर गंगोत्री-ढालवाला हाईवे पर हर्बल गार्डन गेट के पास भद्रकाली से चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को धर दबोचा तलाशी लेने पर उसके पास से 7.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। मुनी की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने हत्थे चढ़े तस्कर की पहचान समय सूरज साहनी पुत्र स्व. भिखारी साहनी निवासी होटल शिवलोक के पीछे चंदेश्वरनगर, ऋषिकेश के रूप में कराई है। बताया कि तस्कर यूपी से अवैध रूप से स्मैक लाकर सप्लाई करने की फिराक में था। पुलिस टीम में मनीष नेगी प्रभारी CIU टिहरी गढ़वाल, उप निरीक्षक नवल किशोर गुप्ता, कॉन्स्टेबल विवेक कुमार, विकास सैनी शामिल रहे।