Rishikesh। भाजपा ऋषिकेश मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष सुमित पंवार, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कविता शाह और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बृजेश शर्मा के स्वागत में गंगा आरती का आयोजन किया गया।
त्रिवेणी घाट पर संध्याकालीन गंगा आरती कर शहरी और विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्र ही नहीं विश्व की सबसे बडी पार्टी के पदाधिकारी बननें का अवसर प्राप्त हुआ आप सभी बधाई के पात्र हेैं।
भाजपा में कोई पद छोटा एवं बड़ा नहीं होता है कार्यकर्ता की उपयोगिता के अनुसार संगठन उपयोग करता है। उन्होंने कहा कि आगामी होनें वाले नगर निगम एवं लोकसभा के चुनाव के मध्य आप सभी को अपनें सामर्थ्य एवं निष्ठा के साथ पार्टी के चुनाव को जीतानें का कार्य करना है। मौके पर कार्यक्रम संयोजक माधवी गुप्ता व रूपेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, राजपाल ठाकुर, पार्षद शिव कुमार गौतम, राजेश दिवाकर, प्रदीप कोहली, प्रतीक कालिया, जयंत शर्मा, सीमा रानी, सिमरन गाबा, स्वाति शर्मा, गुड्डी देवी,हिमानी, सुधा, दीपिका अग्रवाल, राकेश पाल, दीपक बिष्ट, रीता, बीना देवी, सचिन अग्रवाल, राकेश पाल, शिवम टुटेजा आदि उपस्थित रहे।