राजकीय पेंशनर्स संगठन की राज्य सरकार से मांग ऋषिकेश, सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की बैठक में गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर, जीवित प्रमाण पत्र का सरलीकरण करने सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि फरवरी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
रविवार को आईडीपीएल हाट बाजार के समीप सामुदायिक केंद्र के प्रांगण में सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की बैठक में पेंशनरों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित सेवानिवृत्त कर्मियों ने गोल्डन कार्ड की खामियां दूर नहीं करने पर नाराजगी जतायी। संगठन संरक्षक कुसुमलता शर्मा ने बताया कि पेंशनरों की समस्या को लेकर शासन प्रशासन गंभीर नहीं है। यही वजह है कि पिछले छह महीने से गोल्डन कार्ड में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने की मांग उठा रहे हैं, लेकिन अभी तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। यही हाल जीवित प्रमाण पत्र को लेकर है, जिसकी जटिलता से पेंशनर्स परेशान है। इस दौरान पेंशनरों ने सरकार से जीवित प्रमाण पत्र का सरलीकरण की गुहार लगायी।
कांता प्रसाद जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पेंशनरों के मुद्दे से जुड़े पांच प्रस्ताव पारित किए गए। मौके पर हरिप्रसाद गौड़, बलबीर सिंह रावत, उषा नौडियाल, सोहनलाल ग्वाडी, जयपाल असवाल, शिवराज सिंह, हंसलाल बैलवाल, राजेंद्र प्रसाद, कृतराम कुकरेती, आर जोशी, सत्येंद्र रावत, संपत्ति रावत, बीएस पंवार, कुंवर सिंह, रामशरण भट्ट आदि मौजूद रहे।