-कनखल क्षेत्र में आधी रात को हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी
हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता अमरदीप चौधरी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। दुस्साहसिक घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस के मुताबिक शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि किसी करीबी ने ही अमरदीप को गोली मारी है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रहे अमरदीप चौधरी के खिलाफ कनखल थाने में कई मुकदमे दर्ज होने के साथ ही गैंगस्टर की कार्रवाई भी पिछले दिनों हुई थी। रविवार देर रात एक हमलावर ने राजा गार्डन कॉलोनी स्थित अमरदीप चौधरी के घर में घुसकर गोली मार दी। लहूलुहान हालत में अमरदीप को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तक गोली मारने की वजह साफ नहीं हो पाई है। आधी रात तक पुलिस फरार हमलावर की तलाश में जुटी हुई थी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि हमलावर को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।