–अडानी ग्रुप घोटाले में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया
ऋषिकेश। कांग्रेसियों ने अडानी ग्रुप घोटाले को राजनीति मुद्दा बनाते हुए धरना प्रदर्शन किया। धरने पर डटे कांग्रसियों ने एक स्वर में कहा कि देश की एजेंसियां अडानी के राज खोलने में नाकाम साबित हुई है।
सोमवार को बीटीसी-चंद्रभागा लिंक रोड के किनारे एसबीआई शाखा के सामने एकत्रित हुए कांग्रेसियों ने अडानी के खिलाफ नारेबाजी की।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयेंद्र रमोला और महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह मियां ने कहा कि जिस प्रकार देश की एजेंसियां अड़ानी के राज को खोलने फेल साबित हुईं है और वहीं दूसरी ओर विदेशी एजेंसी ने बड़ा खुलासा किया है कि अडानी की कंपनियां खोखली हैं। उन्होंने सबूतों के साथ खुलासा किया कि अडानी का व्यापार जो चलता है वह देश के निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार का पैसा जो देश के सरकारी बैंको और बीमा कंपनी में जमा है। उसके शेयर अडानी ग्रुप के गौतम अडानी ने ख़रीदें है और इनका फ़ायदा अडानी अपने व्यापार के लिये कर रहा है और उन्हीं पैसों के जरिए उनका यह व्यापार खड़ा हुआ है।
आरोप लगाया कि घोटाले के आरोपी अडानी को केंद्र सरकार बचाने का प्रयास कर रही है। यही वजह है कि केंद्र सरकार एक्शन लेने की बजाय चुप्पी साधे बैठे है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुधीर राय रावत, महंत विनय सारस्वत, पार्षद मनीष शर्मा ने कहा कि देश को लूटने और बेचने वाली सरकार से छुटकारा पाने के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी।
धरना प्रदर्शन में श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, जगत सिंह नेगी, ललित मोहन मिश्रा, अरविंद जैन, सन्नी प्रजापति, गौरव राणा, युकां प्रदेश महासचिव अभिनव सिंह मलिक, इमरान सैफी, राजेंद्र कोठारी, प्रवीण जाटव, विक्रम भंडारी, लल्लन राजभर, सहदेव राठौर, हरि नेगी आदि शामिल रहे।