-गढ़वाल आयुक्त ने अफसरों की बैठक लेकर तय की डेडलाइन
ऋषिकेश। उत्तराखंड की विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2023 की तैयारियों को लेकर गढ़वाल आयुक्त ने यात्रा से जुड़े विभागों को 31 मार्च सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को नगर निगम ऋषिकेश के सभागार में आयोजित बैठक में यात्रा से संबंधित जिलों के अधिकारी शामिल हुए। गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने सड़क, पेयजल, साफ-सफाई से लेकर अन्य आवश्यक इंतजामों का फीडबैक लिया। सड़कों की हालत सुधारने में लेटलतीफी पर नाराजगी जतायी। उन्होंने जोशीमठ में ठहरने और वहां से होकर गुजरने के दौरान यात्रियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
डीआईजी गढ़वाल करण सिंह ने यात्रा मार्गों पर भूस्खलन के वक्त आने वाले मलबे को भी शीघ्र हटाने के लिए पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। मौके पर तैनात विभागीय अधिकारियों के संपर्क नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराने के लिए कहा। बताया कि पुलिस ने यात्रा में सुरक्षा से लेकर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए सभी एक्सरसाइज कर ली है। मौके पर अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, डीएम टिहरी डा. सौरभ गहरवार, डीएम रूद्रप्रयाग मयूर दीक्षित, डीएम पौड़ी डा. आशीष चौहान, अभिषेक रूहेला, एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर, एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह, एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर, एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे, एसएसपी चमोली परमेंद्र डोभाल, एसएसपी रूद्रप्रयाग विसाखा अशोक भदाणे, बीआरओ अधिशासी अभियंता कमलेश कुमार झा, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी धीरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम शक्ति प्रसाद आदि मौजूद थे।
रात में नहीं चलेंगे यात्री वाहन
-चारधाम दर्शन के जाने वाले तीर्थयात्रियों के वाहन सिर्फ दिन में ही चल सकेंगे। रात 10 से सुबह चार बजे तक किसी भी यात्री वाहन को जाने की इजाजत नहीं होगी। रात में महज मालवाहक वाहनों को ही यात्रों मार्गों पर आवागम की छूट होगी। गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि यात्रा मार्गों पर भीड़भाड़ के चलते आवागमन में सुचारू रहे। लिहाजा, पुलिस से वार्ता के बाद यह व्यवस्था लागू करने तय किया गया है।