-औचक कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप रहा
मसूरी। संभावित हादसों की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग ने मसूरी तहसील क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। ट्रैफिक नियमों को उल्लंघन कर दौड़ रहे 26वाहनों का चालान किया है। औचक कार्रवाई वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति रही।
बुधवार को एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में परिवहन विभाग ने मसूरी तहसील क्षेत्र में ओवरलोडिंग, दस्तावेज और फिटनेश के बगैर और अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर सड़कों पर दौड़ने वाले प्राइवेट और कामर्शियल वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। हालात यह रहे कि विभागीय टीम को चेकिंग करते देख ट्रिपल राइडिंग और बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले गलियों में घुस गए।
विभागीय कार्रवाई में 26 वाहनों का चालान किया गया है। परिवहन कर अधिकारी महिपाल दत्त पपनै ने बताया कि बिना हेलमेट में 9 और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर दो का चालान चालान किया है। कुछ 26 चालान किए गए हैं। बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। टीम में प्रवर्तन सुपरवाइजर आनंद रतूड़ी , सिपाही प्रकाश सिंह आदि शामिल रहे।