
देहरादून 21 मई। बुधवार को देहरादून राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) के समक्ष पंतनगर विश्वविद्यालय ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जबरदस्त प्रस्तुति दी।
मुख्य आकर्षण: वीएलएसआई लैब की स्थापना C2S योजना के तहत — लागत ₹10 करोड़
30+ छात्र अब तक प्रशिक्षित, 60 को हर साल मिलेगा इंटर्नशिप अवसर
10 में से 10 छात्र चुने गए सेमीकंडक्टर स्टार्टअप नेक्स्ट्रॉन टेक्नोलॉजी में
राज्यपाल ने कहा: “पंतनगर बनेगा भारत का सेमीकंडक्टर हब!”
कौन-कौन थे मंच पर:
कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह चौहान, डॉ. आर.पी.एस. गंगवार, डॉ. अजीत सिंह नैन और हमारे तकनीकी नायकों में शामिल रहे अंजली, विदुषी, श्रेयांश, वंश सहित कई छात्र
राज्यपाल का संदेश:
“तकनीक ही भविष्य की जंग का हथियार होगी। सीखिए, सिखाइए और भारत को बनाइए आत्मनिर्भर।”
#PantnagarInnovation #SemiconductorIndia #ChipToStartup #TechYouth #AIRevolution #GovernorAppreciation