देहरादून को मिलने जा रही हैं तीन नई स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग, पार्किंग समस्या से मिलेगी राहत

देहरादून, 31 मई। देहरादून शहरवासियों को जल्द ही पार्किंग की समस्या से बड़ी राहत मिलने जा रही है। जिले में परेड ग्राउंड, तिब्बती मार्केट और कोरोनेशन अस्पताल परिसर में तीन अत्याधुनिक स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग सुविधाओं का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। यह पहल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘आधुनिक उत्तराखंड’ संकल्प और जिलाधिकारी सविन बंसल की दूरदर्शिता का परिणाम है।
जिलाधिकारी बंसल की निगरानी में इन परियोजनाओं पर युद्धस्तर पर कार्य हो रहा है। इन पार्किंग स्पॉट्स के चालू होने से न केवल ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आएगा बल्कि आमजन को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और तकनीक-संलग्न पार्किंग सुविधा भी मिलेगी।

कम जगह, ज़्यादा सुविधा – ऑटोमेटेड सिस्टम की खासियत

ये पार्किंग स्पॉट्स खास तौर पर इस तरह डिजाइन किए गए हैं कि कम जगह में ज्यादा वाहनों को सुरक्षित रूप से पार्क किया जा सके। साथ ही इन ऑटोमेटेड पार्किंग को आवश्यकता अनुसार अन्य स्थलों पर भी स्थानांतरित किया जा सकता है। जिलाधिकारी की इस अभिनव पहल को आने वाले समय में शहर के अन्य हिस्सों में भी दोहराया जाएगा। यह योजना शहरी यातायात के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है और देहरादून को स्मार्ट सिटी की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम आगे ले जाएगी।

कोरोनेशन अस्पताल परिसर बनेगा स्मार्ट हेल्थ हब

कोरोनेशन अस्पताल परिसर में बन रही स्मार्ट पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधाओं को एक नई दिशा दे रही है। अब अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को वाहन पार्किंग के लिए जूझना नहीं पड़ेगा। यह न केवल चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करेगा बल्कि अस्पताल के इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी स्मार्ट बनाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद