मुनिकीरेती क्षेत्र में औचक कार्रवाई से स्पा सेंटर संचालको में हड़कंप
ऋषिकेश, 20 फरवरी
मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटर में गड़बड़ी की शिकायत पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। अनियमतिता मिलने पर 1 लाख 20 हजार का जुर्माना भी वसूला। साथ ही संचालकों को हिदायत दी कि आगे गड़बड़ी पाए जाने पर सेंटर सील कर दिया जाएगा। औचक कार्रवाई से क्षेत्र के स्पॉ संचालकों में हड़कंप की स्थिति रही।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देश पर मुनिकीरेती थाना पुलिस ने क्षेत्र में संचालित दर्जनभर से अधिक स्पा सेंटरों में छापेमारी की कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटरों में कुछ दिनों से अनिमितता की शिकायत मिल रही थी। बताया कि स्पा सेंटरों पर कार्रवाई के लिए 5 अलग-अलग टीमें गठित की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने छापेमारी के दौरान मुनिकीरेती और तपोवन में संचालित स्पा सेंटर चरक आयुर्वेदा, दिशा, यूनिक टच, वैदिक आयुर्वेदा,वरणायम, नील गंगा, चक्रा आयुर्वेदा, आयुष आरोग्य, बाबा मसाज सेंटर,ईवा, अजीजा और आरोग्य स्पा सेंटर में अनिमतताएं पायी गई, जिस मौके पर जुर्माना वसूला गया।
स्पा सेंटर संचालकों को मसाज सेंटर में कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पुलिस सत्यापन, सेंटर की गैलरी में सीसीटीवी कैमरे, क्रास मसाज नहीं करने, मसाज के लिए प्रशिक्षतों को रखने, महिला और पुरूष के लिए अलग-अलग प्रवेशद्वार, सेंटर का पंजीकरण, कस्टमर रजिस्टर में सेंटर में आने वाले प्रत्येक कस्टमर का नाम पता और मोबाइल नंबर आदि पूर्ण विवरण अनिवार्य रुप से रखने के निर्देश दिए।
कोई आपत्तिजनक स्तिथि पाए जाने पर स्पा सेंटर सील करने के साथ उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।