राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने किया शिलान्यास
ऋषिकेश, 20 फरवरी
राज्यसभा सांसद डा. कल्पना सैनी ने आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर नीलकंठ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने बदहाल नीलकंठ पैदल मार्ग पर टाईल लगाने संबंधी कार्य का शिलान्यास भी किया। इससे पहले उन्होंने नीलकंठ मंदिर में मत्था टेका और पूजा अर्चना की।
सोमवार को भाजपा राज्यसभा सासंद डा. कल्पना सैनी यमकेश्वर विकास खंड के नीलकंठ क्षेत्र पहुंची और नीलकंठ मंदिर और मेला क्षेत्र में साफ सफाई से लेकर तमाम व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के लिए सांसद निधि से 20 लाख रुपये धनराशि खर्च करने की घोषणा की।
राज्यसभा सांसद ने कार्यदायी संस्था लोनिवि दुगड्डा केअधिकारियों को निर्देश दिये कि कांवड यात्रा 2023 से पहले सुदृढ़ीकरण का कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा करें। उन्होंने बताया कि पैदल मार्ग पर टाईल लगने से पैदल यात्री सुगमता से अपनी यात्रा को पूरी कर सकेंगे। कहा कि नीलकंठ महादेव मंदिर देश-विदेश के भक्तों की आस्था का केंद्र होने के नाते यहां बुनियादी सुविधाएं होनी आवश्यक है।
मौके पर परियोजना निदेशक डीआरडीए एसके राय, ईई लोनिवि दुगड्डा डीपी सिंह, खंड विकास अधिकारी यमकेश्वर दृष्टि आनन्द, व्यापार मंडलाध्यक्ष नीलकंठ बृजेश चौहान, टोली प्रधान राजकुमारी देवी, डबल सिंह, सरस्वती भंडारी, अवनीश नौटियाल, प्रबंधक नीलकंठं मंदिर समिति धन सिंह राणा, मीडिया प्रभारी अलकेश कुकरेती आदि मौजूद रहे।