दोनों की संदिग्ध मौत की जांच में जुटी कोतवाली पुलिस
क्षेत्रीय विधायक और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ली पुलिस से जानकारी
ऋषिकेश, 20 फरवरी।
हरिद्वार रोड पर डिग्री कॉलेज के सामने एक होटल के कमरे में एक युवक और युवती संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले। घटना से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उनके शव कब्जे में लिए। कमरे की छानबीन में पुलिस को मौके से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मौत की वजह जानने के प्रयास में जुटी है। वहीं, हरिद्वार रोड स्थित होटल में मृत मिले युवक और युवती के बाबत क्षेत्रीय विधायक और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पुलिस से जानकारी ली।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर होटल स्टाफ से सूचना मिली कि एक युवक और युवती ने कमरे में ठहरे हुए हैं। दोपहर तक उनके कमरे से बाहर नहीं आने और काफी प्रयास के बाद भी कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। अनहोनी की आशंका जतायी।
आननफानन में पुलिस मौके पर पहुंची और अंदर से बंद दरवाजे को बुश्किल खोला। कमरे में होटल स्टाफ के साथ पुलिस ने प्रवेश किया। जहां युवक पंखे पर फांसी के फंदे से झूलता मिला। जबकि, युवती भी बेड पर मृतअवस्था में मिली। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली।
प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडेय ने बताया कि मृत युवक की शिनाख्त हिमांशु राजपूत (27) पुत्र राजपाल सिंह निवासी अलीपुर नगला, मंडावर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश और युवती की शिनाख्त वर्षा राजपूत (24 ) पुत्री श्याम सिंह निवासी कालेकीढाल, हरिद्वार रोड ऋषिकेश के रूप में हुई है। बताया कि युवती ने प्रथम दृष्टया जहर खाया है। इस बाबत परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिए हैं। मौत की सही वजह पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट होंगी। पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है।