भाजपा सरकार में मंत्री जोशी के खिलाफ फूटा गुस्सा

कांग्रेसियों ने लगाया गलत बयानबाजी का आरोप
ऋषिकेश,21 फरवरी। कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार में मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ प्रदर्शन किया। आक्रोशित कांग्रेसियों ने मंत्री को जन विरोधी और युवा विरोधी करार देते हुए अनर्गल बयानबाजी की कड़ी निंदा की।
मंगलवार को मुनी की रेती कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता ढालवाला एकत्रित हुए, यहां भाजपा सरकार में मंत्री गणेश जोशी पर जन विरोधी, युवा विरोधी होने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित कागज कांग्रेसियों ने मंत्री का पुतला भी आग के हवाले किया। नगर अध्यक्ष महावीर खरोला ने कहा कि भाजपा के बड़बोले मंत्री लगातार गलत बयान बाजी करते रहते हैं, जो कि एक मंत्री पद को शोभा नहीं देता है। उन्होंने हमेशा उत्तराखंड की जनमानस के खिलाफ अपने बड़बोले बोलो से कष्ट पहुंचाया है।
कांग्रेस नेत्री सरस्वती जोशी एवं अनिता कोठियाल ने कहा कि गणेश जोशी हमेशा गलत बयानबाजी करते रहते हैं जो निंदनीय है। कांग्रेस पर दिए गए बयान को शीघ्र वापस लेना चाहिए।
प्रदर्शन में अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष सुनील आर्य, दिनेश सकलानी, राजेंद्र राणा,अजय रमोला, शिवम भट्ट, यशपाल थलवाल, आशीष श्रीवास्तव, लक्ष्मण राजभर, सोहन लाल, सुरेंद्र भंडारी, दयाल भंडारी, गबर सिंह चौहान, देवी प्रसाद, राजेश शर्मा, प्रमोद कुमार, बलदेव भंडारी, दलवीर रावत, नागेंद्र केरवान आदि शामिल थे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद