रेल सेवाओं में सुधार को लेकर अहम बैठक! डीआरएम ने की अध्यक्षता

मुरादाबाद,18 जुलाई| “मंडल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति (DRUCC)” की बैठक में मुरादाबाद मंडल की प्रमुख उपलब्धियों एवं वर्तमान में जारी विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही, विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत विमर्श किया गया, इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि सुझावों पर कार्यवाही की जाएगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे।
शुक्रवार को मुरादाबाद मंडल कार्यालय स्थित मनन सभागार में आयोजित बैठक में मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विभिन्न ज़िलों से आए समिति के सम्मानित सदस्यों ने हिस्सा लिया। संचालन का दायित्व मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेहान रजा रिजवी ने निभाया।
बैठक के दौरान समिति के सदस्यों द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दिए गए प्रस्तावों व सुझावों को गंभीरता से सुना गया। रेल प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि सभी सुझावों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
समिति के सदस्यों ने रेलवे प्रशासन की कार्यशैली की सराहना करते हुए भविष्य में भी पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। सभी सदस्यों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया।

बैठक में चर्चा के मुख्य बिंदु:

✅ यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं में सुधार
✅ स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज और अंडरपास का निर्माण
✅ रेलवे एवं व्यापारियों के मध्य पारदर्शी व्यापारिक नीतियाँ
✅ प्रस्तावित रेल विकास कार्यों को गति देना
✅ रेलवे सेवाओं के संचालन में सुधार हेतु सुझाव व विचार

बैठक में यह रहे मौजूद
एस.पी. तिवारी (अपर मंडल रेल प्रबंधक – इंफ्रा), परितोष गौतम (अपर मंडल रेल प्रबंधक – ओपी), सुशील कुमार (वरिष्ठ मंडल अभियंता), जन्मजेय उपाध्याय (वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता – TRD), अक्षय कुमार (वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता), अर्चित निगम (मंडल परिचालन प्रबंधक)। उत्कर्ष नारायण (मंडल सुरक्षा अधिकारी) के अलावा समिति सदस्य अभिषेक शर्मा (अमरोहा), नवीन कुमार दीक्षित (शाहजहांपुर), शरद प्रताप सिंह (बरेली), रितेश कुमार आनंद (शाहजहांपुर), पवन कुमार जैन शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद