
ऋषिकेश 19 जुलाई। देहरादून रोड स्थित काली मंदिर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक शनिवार सुबह घुमावदार मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और पलट गया। ट्रक में हरियाणा के कैथल सिवान इलाके से आए करीब 28 कांवड़िए सवार थे, जो पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर दर्शन के लिए ऋषिकेश आ रहे थे। हादसे में दो दर्जन से अधिक कांवड़िए घायल हो गए हैं। घायलों को सरकारी अस्पतालो में पहुंचाया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
घायल हुए कांवड़ियों की सूची:
1. रोहित पुत्र सुभाष (21)
2. अभिषेक पुत्र देसी
3. रजत पुत्र भगवान (18)
4. देवेंद्र साहिल पुत्र दर्शन (23)
5. नीतीश पुत्र सोनू (18)
6. पिंकी पुत्र गमाना (18)
7. सावन पुत्र रिंकू (19)
8. रवि पुत्र बलविंदर (22)
9. विक्की पुत्र यशपाल (40)
10. तरसेन पुत्र रंजीत (34)
11. लाडी पुत्र भीम (18)
12. वंश पुत्र सिकंदर (19)
13. संदीप पुत्र धीरा (25)
14. आकाश पुत्र संजू (16)
15. चेतन पुत्र गुरदीप (17)
16. अभिषेक पुत्र सुरेश (19)
17. शेखर पुत्र राजेंद्र (20)
18. करण (22)
गंभीर रूप से घायल:
गोल्डी, अभिषेक, साहिल को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
हादसे की वजह:
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी और काली मंदिर के पास का मोड़ काफी घुमावदार है। चालक ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया जिससे ट्रक पलट गया।