–रोटरी क्लब के शिविर में 100 से अधिक दिव्यांगों को कृत्रिम सहायक उपकरण बांटे
ऋषिकेश, 24 फरवरी। रोटरी क्लब ऋषिकेश और माहेश्वरी ट्रस्ट फरीदाबाद, दिल्ली मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तीन दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण ,कैलिपर्स दिव्यांग शिविर का शुभारंभ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की निदेशक प्रोफेसर डा.मीनू सिंह ने किया।
शनिवार को श्री जयराम आश्रम में आयोजित शिविर का रोटरी क्लब अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने अध्यक्षता और सचिव विशाल तायल ने संचालन किया। इस दौरान एम्स ऋषिकेश की निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने कहा कि क्लब का दिव्यांगों को अंग प्रत्यारोपण के दौरान जो कृत्रिम अंग उपकरण दिया जा रहा है वह अपने आप में अनुकरणीय कार्य है। माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के कमल गुप्ता, सरवण मीमानी, हुलासस गटानी, मोहित , दिल्ली मारवाड़ी युवा मंच के अतिरिक्त ऋषिकेश रोटरी क्लब के तमाम सदस्य सहयोग कर रहे हैं। यह कैंप पूरे उत्तराखंड और राज्य की सीमा से सटे जिलों के लोगों की सहायता के लिए लगाया गया है। कैंप में भाग करने वाले लाभार्थियों को क्लब की ओर से रहने और खाने की व्यवस्था निशुल्क की गई है ।जिसमें लगभग एक सौ लाभार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी करवाया है
इस दौरान लाभार्थियों को क्लब की ओर से सर्टिफिकेट भी उपलब्ध करवाए गए। मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ रवि कौशल, संजीव कुमार शर्मा, बलवंत सिंह डंग, मीनू डंग, संजय अग्रवाल, नितिन गुप्ता चंद्रशेखर शर्मा, डॉ अरुण कुमार, जितेंद्र बर्तवाल,राजीव गर्ग, गोपाल अग्रवाल, मनोज वर्मा, डॉ. डीके श्रीवास्तव, यमिनी कौशल, रेखा गर्ग, अनुप्रिया तायल, सलोनी गोयल, हिमानी गुप्ता सहित सभी क्लब के सदस्य उपस्थित थे।