मालदेवता राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वर्मी कंपोस्ट यूनिट का निरीक्षण
देहरादून, 24 फरवरी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता (रायपुर) में संचालित वर्मी कंपोस्ट यूनिट का जंतु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रो. नितिन कांबोज ने निरीक्षण कर तकनीकी जानकारी प्रदान की।
शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता देहरादून में वर्मी कंपोस्ट यूनिट के निरीक्षण के दौरान गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय प्रो. कांबोज ने कहा कि वर्मी कंपोस्ट यूनिट ना सिर्फ महाविद्यालय के लिए बल्कि ग्रामीण अंचल में जीवन यापन करने कर रहे परिवार और जन सामान्य के लिए स्वरोजगार का एक महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के ज्यादातर गांव में पत्तियों और गोबर की प्रचुरता है इसका सही उपयोग करके ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले प्रत्येक परिवार बहुत कम संसाधनों में ही रोजगार के नए अवसर विकसित कर सकते हैं। महाविद्यालय के वर्मी कंपोस्ट यूनिट के संयोजक प्रो. एमएस पंवार ने बताया कि समय-समय पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को वर्मी कंपोस्ट यूनिट का निरीक्षण कराया जाता है तथा उन्हें उसके विषय में जानकारी भी दी जाती है| वर्मी कंपोस्ट यूनिट के सचिव डॉ दयाधर दीक्षित ने कहा कि थानों के पास सीरियो गांव के भ्रमण के दौरान वर्मी कंपोस्ट यूनिट प्रत्येक परिवारों में देखने को मिला जिससे कि वह संपूर्ण गांव जैविक खेती के लिए प्रसिद्ध है| उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अन्य गांव को भी उससे प्रेरणा लेनी चाहिए तथा जन सामान्य को इसे अपनाना चाहिए। मौके पर वर्मी कंपोस्ट यूनिट के सह संयोजक डॉ सुरेश कुमार, प्रभारी प्राचार्य प्रो. एससी नौटियाल, शोध छात्र अदिति बिष्ट, विशाल भारद्वाज व हिमांशु सैनी उपस्थित रहे।