छात्रों ने पेंटिंग के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश ऋषिकेश, 25 फरवरी। नगर निगम ऋषिकेश के स्वच्छता अभियान की मुहिम के तहत ग्राफिक ऐरा फाईन आर्ट के बच्चों ने पेंटिंग के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया।
शनिवार को सीमा डेंटल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मेयर अनिता ममगाईं ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि स्वच्छता जीवन का अभिन्न अंग है। स्वच्छता के बिना न हम स्वस्थ रह सकते हैं और न ही हमारा देश। जमीन व पानी के साथ वातावरण को भी स्वच्छ रखना सामूहिक जिम्मेदारी है।
स्वच्छता कार्यक्रम के अंतगर्त फाईन आर्ट के बच्चों सहित सरस्वती विधा मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर, श्री भरत मंदिर इंटर कालेज, ऋषिकेश पब्लिक स्कूल, ज्योति विशेष विद्यालय, हरि चंद गुप्ता आर्दश बालिका इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटकों एवं गीत संगीत के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस दौरान मेयर ने छात्र, छात्राओं को सम्मानित भी किया। साथ ही निगम के स्वच्छता मिशन में सकारात्मक सहयोग के लिए संस्थान मैनेजमेंट टीम का आभार भी जताया। मौके पर नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, सीमा डेंटल प्रधानाचार्य हिमांशु एरन, प्रोफेसर प्रेम प्रकाश गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, ज्योत्सना आदि मौजूद रहे।