अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री धामी

पर्यटन सचिव ने योग स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी
देश और विदेश से शामिल होंगे योग साधक
ऋषिकेश, 25 फरवरी
उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से गढ़वाल मंडल विकास निगम के गंगा रिसार्ट में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह की तैयारियों को लेकर पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही योग स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
शनिवार को पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे 1 मार्च से 7 मार्च तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव स्थल मुनिकीरेती जीएमवीएन गंगा रिजॉर्ट्स में पहुंचे। उन्होंने योग सप्ताह की तैयारियों का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए।
पर्यटन सचिव ने बताया कि 1 मार्च को अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल संयुक्त रूप से करेंगे। योग सप्ताह में देशभर के 80 से अधिक संस्थाओं से जुड़े युवक प्रशिक्षक शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मोटे अनाज से बने व्यंजन अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में प्रस्तुत किए जाएंगे। महोत्सव में नृत्यांगना रजनी मक्कड़, नितेश भारती और संगीतज्ञ सुजीत कुमार ओझा प्रस्तुति देंगे। योग सप्ताह के दौरान प्रतिदिन योग एवं आध्यात्मिक क्लास के साथ आयुर्वेदिक हिलिंग पर विद्वान योगाचार्य पदम श्री भारत भूषण, गुरु गौरांग दास, स्वामी सुखाबोधानंद, स्वामी श्रीधर आनंद, स्वामी इंदिरा दुमना का मार्गदर्शन मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक प्रशासन जीएमवीएन अनिल गबरियाल, महाप्रबंधक यात्रा एसपीएस रावत, जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान महाप्रबंधक प्रशासन विप्रा द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद